गिरिडीह झारखण्ड

जी.डी. बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share This News

जी.डी. बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के नृत्य, योगा, संगीत ,कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।बच्चों ने तरह तरह के मेकअप किए जिसमें महात्मा गांधी, जवाहार लाल नेहरू ,भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, बंदर , जोकर ,भारत माता, श्री कृष्ण आदि का रूप धारण किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय बगेड़िया, सचिव श्रीमती संगीता बगेड़िया, श्री आलोक मिश्रा आदि मौजूद थे।

श्री अजय बगेड़िया ने कहा कि यह विद्यालय शिष्टाचार, संस्कृति तथा भारतीय परंपराओं पर बल देता है साथ ही यहां पूर्ण अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाती है। श्रीमती संगीता बगेड़िया ने कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष होता है जिसको पूर्ण प्रोत्साहन देना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिका रमोला, लवली मिश्रा, प्रकृति आरेख, उमेश वर्मा ,चंदन, अभिनीत आदि मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे शिफा हसन, अरुण, आदिल, अमित, अंजलि, रजत, पीयूष आदि उपस्थित थे।