गिरिडीह झारखण्ड

छिनतई मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर से छिनतई मामले में फरार आरोपी छोटू सिंह को जमुआ थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी के घर न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत था। घटना 7 जनवरी 2019 की है। जिसमें जमुआ थाना में कांड संख्या 19/19 में मामला दर्ज है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वहीं छोटू सिंह फरार था जिसे गिरफ्तार करने में जमुआ प्रशासन को कामयाबी मिली। दरअसल मामला यह है की 7 जनवरी को भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर ज्योतिन मंडल क्षेत्र से लोन का क़िस्त वसूली कर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में कुरुमटांड़ के आगे सुनसान सड़क पर बाइक पर सवार अपराधी द्वारा जबरजस्ती रोककर कलेक्शन किये रुपया को छीन लिया था जिसके बाद फील्ड मैनेजर द्वारा जमुआ थाना में आवेदन दिया गया था। आवेदन मिलने के बाद लूट कांड में शामिल अन्य चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन एक अपराधी अब तक प्रशासन को धौखा देकर बचता रहा था जिसे अब गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।