गिरिडीह झारखण्ड

24 घंटे के अंदर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी करने वाला चोर गिरफ्तार, ज्वेलरी भी बरामद

Share This News

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र मंडरो स्थित बर्मन ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर जेवरातों की चोरी करने वाले एक अपराधी करणदेव यादव को बेलकुशी नदी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सारे जेवर भी बरामद कर लिया गया है।
गिरिडीह पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि 28 अक्टूबर देवरी थाना प्रभारी को दूरभाष पर सुचना मिली की ग्राम-मंडरो स्थित वर्मन ज्वेलर्स में किसी अज्ञात चोरो के द्वारा सेंधमारी करके दुकान में रखे विभिन्न प्रकार के सामानों का चोरी कर लिया गया है। घटना की सूचना के तुरंत पश्चात पुलिस निरीक्षक गावां अंचल, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल, थाना प्रभारी देवरी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी प्राप्त कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अविलम्ब सर्च अभियान चलाना शुरू किये।
घटना के सम्बन्ध में वर्मन ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार वर्मा ने लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध अनुसंधान प्रारंभ कर अग्रतर करवाई सुनिश्चित की गयी।
कांड के उद्भेदन हेतु एसपी गिरिडीह द्वारा एस0आई0टी0 गठित करते हुए एक टीम पुलिस निरीक्षक गावां अंचल कैंप तिसरी, थाना प्रभारी देवरी तथा दुसरी टीम पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के जमुआ, राजधनवार, बेंगाबाद, हिरोडीह, तिसरी के क्षेत्र में अपराधियों का पहचान सुनिश्चित कर सत्यापित करते हुए छापामारी सह गिरफ्तारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।


इसी क्रम में लगातार गिरफ्तारी सह छापामारी अभियान के दौरान मानवीय एवं तकनिकी
इनपुट के आधार पर कल दिनांक 29.10.2020 को बेलकुशी नदी पुल के पास से इस घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इनके द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि किस प्रकार इनके द्वारा पूर्व नियोजित षडयंत्र रचते हुए उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है।

इनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सेंधमारी कर चोरी का प्लान इनके द्वारा करीब दिन पहले से तैयार किया गया था। यह प्लान इनके द्वारा मण्डरो बाजार में सभी ज्वेलरी के दुकान का रेकी करने के पश्चात बनाया गया था। तत्पशचात इनके द्वारा स्वीकार किया गया कि एक दिन पहले ये ग्राम-मंडरो स्थित वर्मन ज्वेलर्स दुकान के पीछे जाकर मुआयना किये थे तथा इन्होंने देखा कि उक्त दुकान का दिवाल लगभग 5 इंच का है तथा ज्वेलरी दुकान तथा उसके बगल में स्थित होटल के बीच एक गली है। जिस गली से प्रवेश करने से ज्वेलरी दुकान वाले रूम तक आसानी से पहुंचा जा सकता है तथा दुसरे के नजर से छिपने का भी अच्छा जगह है।

अंततः इनके द्धारा रेकी करने के पश्चात दिनांक- 27.10.2020 की रात्रि को इस घटना को अंजाम दिया गया है। चुराये गये सोने एवं चाँदी के गहनों को हरे रंग के कपड़े के थैली में डाल कर थैली को सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रख कर वहां से भाग कर धोगवा पूल होते हुए मोचोपहरी तालाब के पास चले गये और तालाब के पास स्थित खजूर पेड़ के नीचे गड्ढा खोद कर सारे जेवर को उसमें छिपा दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त करणदेव यादव उम्र करीब 24 वर्ष पिता नन्दकिशोर पासवान थाना- देवरी, जिला- गिरिडीह, के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मण्डरो स्थित बर्मन ज्वेलर्स से चोरी गये सोना का नकचेन एवं चाँदी का सामान ग्राम-बरवाबाद स्थित मोचोपहरी तालाब के किनारे खजूर पेड़ के पास झाड़ी में गड्ढा खोद कर छिपा कर रखा गया था, जहाँ से बरामद किया गया। सेंधमारी में प्रयोग किया गया लोहा का सबल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया।