बेंगाबाद। बेंगाबाद बाजार से शनिवार को उच्चकों ने एक बाइक की डिक्की खोल कर उसमें रखे बीस हजार रुपये उड़ा लिए। पैसे निकालने के बाद उचक्के बाइक की डिक्की बंद कर मौके पर से फरार हो गए। सामान रखने के लिए जब भुक्तभोगी ने बाइक की डिक्की खोली तो उसके होश उड़ गए। डिक्की में रखे पैसे गायब देखकर भुक्तभोगी दंपति के आंखों में आंसू आ गए और दोनों फरियाद लेकर बेंगाबाद थाना पहुंचे। जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस फौरन बैंक एवं बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई और उच्चकों की खोज के लिए पड़ताल शुरू की गई। मगर चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। भुक्तभोगी दंपति ने बताया कि महिला सहायता समूह से बीस हजार रुपये लोन के रूप में स्वीकृत कराया था, जिसकी निकासी कर वे लोग लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तेलोनारी स्थित निगोटोल के रहने वाले बलदेव दास एवं उनकी पत्नी शनिवार को बेंगाबाद बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसे की निकासी कर बाजार पहुंचे थे। बाजार में एक किराना दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दोनों दंपत्ति सत्तू खरीदने गए थे। इसी दौरान उच्चकों के एक साथी ने उन्हें बातों में उलझाये रखा तब तक उसके दूसरे साथी ने डिक्की खोल कर पैसे उड़ा लिए।
भुक्तभोगी दंपति ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से पति रोजगार के लिए प्रदेश नहीं जा सके इसलिए घर में आर्थिक तंगी आ गई थी। दुर्गा पूजा को देखते हुए महिला सहायता समूह से लोन के रूप में बीस हजार रुपये राष्ट्रीय स्वीकृत कराई थी।