Site icon GIRIDIH UPDATES

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत ज़ूम ऐप के माध्यम से जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Share This News

गिरिडीह: चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत आज ज़ूम ऐप के माध्यम जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया। तथा बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर महिलाओं, किशोरियों को जोड़ने एवं जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही साथ गिरिडीह के सभी प्रखंडों में एक एक एमएचएम लैब, चेंजिंग रूम, एवं समुदाय स्तर पर एक एक मैनुअल इंसीनेटर, मशीन लगाने का लक्ष्य रखा गया।

तथा एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की रूप रेखा तैयार करने का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में ज़ूम ऐप के माध्यम से जिला एक्शन प्लान पर चर्चा किया गया। साथ ही जिला के सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी विभागों से समन्वय बनाकर उन्हें जागरूक करना, नैपकिन की उपलब्धता के लिए सेनेटरी नेपकिन प्रोडक्शन यूनिट को स्थापित करना एवं निष्पादन के लिए समुदाय स्तर पर मैनुअल इंसीनेटर लगाने का लक्ष्य रखा गया। महावारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि हम सभी के लिए चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का उद्देश्य महावारी स्वच्छता के विषय पर हर घर तक जागरूकता फैलाने की शुरूआत है।

इसमें हम सभी की भागीदारी आवश्यक है ताकि महावारी स्वच्छता की जागरूकता हर घर तक पहुंच सके। साथ ही उपस्थित किशोरियों को महावारी स्वच्छता के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी।
उक्त कार्यशाला में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-1&2, जिला परामर्शी, एसबीएम, जिला स्तर से स्वच्छ भारत मिशन की टीम, प्रखंड स्तर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम, यूनिसेफ की टीम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version