Site icon GIRIDIH UPDATES

सिंघम के रूप में दिखे नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, शहरी क्षेत्र में की ताबड़तोड़ कारवाई

Share This News

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद काफी सख्त हो गए है। सोमवार को नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सिंघम के रुप में दिखे। सुबह से ही थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निकले। सबसे पहले थाना प्रभारी शहरी क्षेत्र में आय दिन हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से विभिन्न चौक – चौराहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाकर वाले दुकानदारों को खदेड़ कर भगाया और सख्त चेतावनी दी।

इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों के बाहर स्थित दुकानों में (कोपटा एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानों में अवैध रूप से गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गुटखा, सिगरेट व तम्बाकू को जब्त करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इसके बाद जैसे ही शाम हुआ तो थाना प्रभारी का काफिला बस स्टैंड पहुंचा। यहां से थाना प्रभारी ने होटलों में बैठाकर शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बस स्टैंड के अलावे थाना प्रभारी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित होटलों व रेस्टुरेंट में अवैध रूप से युवकों को बैठाकर शराब पीने और पिलाने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाते हुए सभी होटलों में पोस्टर चिपकाया। पोस्टर में बड़े – बड़े अक्षरों में लिखा गया है होटल में बैठकर शराब पीना सख्त मना है, पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलश प्रसाद ने बताया की अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है और सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है की होटल में बैठाकर शराब पिलाना सख्त मना है, पकडे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस के द्वारा चलाये गए इस अभियान के बाद हुड़दगियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version