गिरिडीह झारखण्ड

क्लीन विलेज – ग्रीन विलेज को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Share This News

गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के केंदुवागढहा में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के द्वारा ज्वाला युवा क्लब में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज विषय आधारित पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन कॉंग्रेस नेत्री डॉ मंजू कुमारी , ज़िला युवा पदाधिकारी रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर शुरुआत किया । इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें अपने गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों और घरों को स्वच्छ रखना होगा। साथ ही सिगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाना होगा।

ज़िला युवा पदाधिकारी ने कहा कि सब्जी लेने अगर बाजार जाते हैं तो घर से झोला लेकर ही जाएं। ऐसा करने से सिगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को रोका जा सकता है। और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। पेयजल स्वच्छता विभाग के नारायण पांडेय ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ्य बच्चे पर कई जानकारियां दीं। कहा कि स्वच्छ मन रहेगा तो बच्चे स्वस्थ्य होंगे।

उन्होंने कहा कि खुले आसमान में शौच करने से गंदगी के साथ कई बीमारियां फैलती है। इसे साफ सफाई करने के लिए इच्छा शक्ति को मजबूत बनाने की जरूरत है। इधर क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 60 युवा – युवतियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। मौके पर प्रशिक्षक जयशंकर प्रसाद , वाहिद अली , सोनू कुमार , अंशु वर्मा , रघुनंदन प्रसाद , हेमन्ती कुमारी , मनीषा कुमारी , सुजन्ती देवी आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव पप्पू कुमार वर्मा ने किया ।