Site icon GIRIDIH UPDATES

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान

Share This News

लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर शनिवार को गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली के नेतृत्व में बेंगाबाद प्रखंड और गांडेय प्रखंड के सीमा पर स्थित महेशमुण्डा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पम्पू तालाब छठ घाट का साफ-सफाई का काम करवाया गया।

बताया गया कि छठ घाट में फैली झाड़-झाड़क,गड्ढा वगैरह की सफाई को लेकर स्थानीय छठ घाट कमिटी के सदस्यों द्वारा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के संज्ञान में दिए जाने के बाद उन्होंने इसपर सकारात्मक पहल करते हुए उपमुखिया मेहबूब आलम, स्थानीय छठ पूजा कमिटी के सदस्य अभिजीत राणा आदि के अगुवाई में जेसीबी मशीन लगवाकर छठ घाट को दुरुस्त करवाया गया।

इस विषय को लेकर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि लोक आस्था के इस पावन पर्व पर गांडेय व बेंगाबाद प्रखंड के सीमा पर स्थित इस वृहद पम्पू तालाब छठ घाट पर बेंगाबाद के मधवाडीह पंचायत व गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत अंतर्गत बंधाबाद गांव सहित अगल बगल गांव के छठव्रती पर्व मनाने आते है। ऐसे में प्रत्येक वर्ष इस छठ घाट का साफ सफाई किया जाता रहा है।

हम समझते हैं की बहुत खुशकिस्मती है कि लोक आस्था के इस महापर्व छठ के मद्देनजर इस बार युक्त छठ घाट का साफ सफाई कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली,छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पिंकू हलवाई, सधीर यादव, सुजीत सिन्हा, विजय दास,लक्ष्मण यादव, संदीप यादव ,बालदेव महतो, राजकुमार राणा सहित अमजद मल्लिक, शमीम खान आदि उपस्थित थें।

Exit mobile version