Site icon GIRIDIH UPDATES

35वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share This News

35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को कमांडेंट 35 वाहिनी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन, गिरिडीह के मुख्य द्वार एवं पुलिस शहीद स्मारक में सफाई अभियान का आयोजन किया गया I

इस सफाई अभियान में 35 वाहिनी के अधिकारी, कार्मिकों तथा स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “स्वछता ही सेवा” अभियान “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम के तहत 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी समवाय के द्वारा इस अभियान को उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया गया I

35 वाहिनी के वरिष्ट अधिकारी द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है तथा स्वच्छता से हम जीवन में आने वाले कई बीमारियों से मुक्ति पा सकते है I हमें व्यक्तिगत तौर से आस-पास की साफ सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी सफाई रखने हेतु प्रेरित करना चाहिए I

उन्होंने कहा की स्वच्छता ही सेवा आंदोलन 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण/शहरी इलाके में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है।
कार्यक्रम के दौरान 35 वाहिनी के अधिकारी, कार्मिक, पुलिसकर्मी, स्थानीय जनता प्रतिनिधि, ग्राम-मुखिया एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे I

Exit mobile version