गिरिडीह में स्थित अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिको को दंडाधिकारी के द्वारा किया गया सील
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो में अवैध रूप से संचालित प्रीति जांच घर और गांधी क्लिनिक को पदाधिकारियों के द्वारा सील कर दिया गया है। बताया गया कि इन दोनों क्लिनिको में बहुत दिनों से भ्रूण परीक्षण और अबॉर्शन कराने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था। जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। हालांकि क्लीनिक बंद रहने की वजह से आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी।
बताया गया कि सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर यहां कार्रवाई के लिए टीम पहुंची थी। लेकिन संचालन ने गेट बंद कर दिया और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। गेट बंद रहने से जांच पड़ताल नहीं हो सका। कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में प्रीति नर्सिंग होम में सिविल सर्जन के द्वारा जांच पड़ताल की गई थी। जिसके बाद जांच का प्रतिवेदन कार्यालय में दिया गया था। इसके बाद टीम गठित कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।