Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Share This News

गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर पंचायत भवन में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में आने वाले रोगियों की जांच के लिए चिकित्सक डॉ अमित गोंड, डॉ राकेश रंजन और डॉ सौरभ तरवे मौजूद थे। इस दौरान उन्हाेंने रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी। शिविर के बारें में जानकारी देते हुए रोटरी कपल्स के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिये भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जायेंगे।

 

लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों एवं दांतों के ठीक से देखभाल और सफाई नहीं किए जाने से होने वाली कई बीमारी को ध्यान में रखते हुए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर सचिव वैभव शाहाबादी, प्रोजेक्ट चेयरमैन बलविंदर सिंह सलूजा, हरिंदर सिंह मोंगिया, सिद्धार्थ गौरीसरीया, जोरावर सिंह सलूजा, सिद्धार्थ जैन, तरणजीत सिंह सलूजा, निखिल डोकानिया, अंशुल तुलसियान, शैंकी सलूजा आदी मौजूद थे।

Exit mobile version