Site icon GIRIDIH UPDATES

सीएम के काफिले में हमले के विरोध में आज झामुमो ने गिरिडीह में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका

Share This News
सोमवार को रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले के सामने अचानक शाम को कई लोग सड़क पर आ गए और सीएम के काफिले के आगे चल रहे वाहन को रोक कर काफिले पर हमला किया गया। साथ ही हाथों में तख्ती लिए लोग सरकार विरोधी नारा लगाने लगे थे। बीते 3 जनवरी को रांची के ओरमांझी में 21 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश मिली थी। जिसके विरोध में कल सीएम के काफिले पर उपद्रवियों ने हमला कर विरोध प्रदर्शन किया था।

इसी विरोध के लिए आज गिरिडीह के टावर चौक में गांडेय विधायक सरफराज अहमद व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को नुकसान पहुंचाना यह सोची-समझी एक साजिश थी। जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति को राजनीति के तहत बीजेपी लड़े। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना अधिकार है लेकिन इस तरह का घटना निंदनीय अपराध है। इस तरह की घटना झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।
Exit mobile version