Site icon GIRIDIH UPDATES

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड के जॉइंट सेक्रेटरी बने राजेश सिन्हा

Share This News

आज मकतपुर स्थित स्मार्ट एकेडमी में एप्टा संगठन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एप्टा के निशान्त भास्कर ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में सी एफ आई के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,झारखंड के जॉइंट सेक्रेट्री आर के सिंह और झारखंड केवजॉइन सेक्रेट्री विकास तिवारी मौजूद थे, तीनो ने संगठन में रहने के फायदे बताए। झारखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भारत स्तर पर प्राइवेट टीचर की पहचान दिलानी है,जब सब का संगठन हो सकता है तो हम सब पढ़े लिखे और गुरु का संगठन क्यों नही,श्री सिंह ने बताया कि लगभग पूरे भारत मे 4 लाख मेंबर है,एक दूसरे को मदद करने के लिए यह संगठन बना है, शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए साथ ही साथ सामाजिक गतिविधियों में भी संगठन की पहचान बनी है,जल्द शिक्षकों के लिए नए नए आफर आने वाले है।

वही झारखंड के जॉइंट सेक्रेट्री आर के सिंह व जॉइंट सेक्रेटरी विकास तिवारी ने कहा कि आर्थिक आजादी भी इस संस्था से मिलेगी बताया,सामाजिक पकड़ भी होगा और भारत स्तर एक एक टीचर की पहचान होगी अब किसी को अकेला महसूस नहीं करना है,कोरोना काल में संगठन ने बहुत बेहतर कार्य किया है जिसके सैकड़ो उदाहरण है। कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नव निर्वाचित झारखंड के जॉइंट सेक्रेट्री राजेश सिन्हा ने कहा कि संगठन में चलने से ही नए नए रास्ते खुलते है,आज जो प्राइवेट टीचर है उनको सरकार कही भी नहीं रखती है न बात सुनती है,आवाज दबा दी जाती है,अब ऐसा नहीं होगा,इस संगठन का फायदा यही है कि भारत स्तर के सभी शिक्षकों से जुड़ जाएंगे,साथ ही साथ आकास्मिक घटना होने पर भी आर्थिक मदद दी जाएगी,प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हो या,डांस,म्यूजिक,पी टी के टीचर हो या घर घर पढ़ाने वाले टीचर हो या कोचिंग चलाने वाले टीचर हो, निशुल्क इस संस्था में जुड़ सकते है,आज प्राइवेट टीचर जिनकी कमाई नही हो रही हैं उनको बैंक लोन नहीं देती है जबकि बड़े बड़े लोगो को बुला बुला के लोन देती है आखिर इतना गलत सोच कैसे हो सकता है क्या वह सरकार की नीति को फॉलो नहीं करते है,क्या वो इंसान नहीं है,उनको भी इस संस्था में लोन देने का प्रावधान होगा,मतलब हरेक क्षेत्र में इस संगठन में जुड़ने का फायदा होगा हैं,चुकि निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना है तो किसी प्रकार का प्रश्न ही नहीं रहेगा।

बैठक में सर्वप्रथम एप्टा के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सी एफ आई के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
पश्चात सर्वसम्मति से कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला इकाई का गठन किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को सी एफ आई के प्रदेश अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र दिया एवं भविष्य में बेहतर कार्य करने का निर्देश भी दिया।

सी एफ आई गिरिडिह के जिला कमिटी इस प्रकार है-
अध्यक्ष- नागेंद्र कुमार
सचिव- सूरज नयन
उपाध्यक्ष- अशोक गुप्ता,निशांत भास्कर, प्रणव मिश्रा, रविन्द्र विद्यार्थी
संयुक्त सचिव- आलोक मिश्रा,अनिल चक्रम, मिंटू कुमार, प्रीति भास्कर
कोषाध्यक्ष- दीपक श्रीवास्तव
जिला कॉर्डिनेटर- उदय मुर्मू, विकास तिवारी
जिला कमिटी हेड- चंचल मिश्रा, आफ़ताब आलम, शंकर कुमार, सादर दुबे, राकेश रौशन
जिला एक्जीक्यूटिव कमिटी- मंदीप सिन्हा, राजेश यादव, सन्दीप कुमार

Exit mobile version