गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिले में किसानों को मिलेगी कोल्ड स्टोरेज की सुविधा

Share This News

गिरिडीह जिले के किसानों को फल-सब्जी जैसे उत्पाद को बर्बाद होने के डर से अब औने-पौने दाम पर नहीं बेचना पड़ेगा। बहुत जल्द उन्हें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा मिलने वाली है, जहां वे अपने उत्पाद को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) ने नाबार्ड के सहयोग से जिले के गांडेय प्रखंड के दासडीह और अहिल्यापुर तथा सदर प्रखंड के लेदा में मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है। 

प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 10-10 मीट्रिक टन की है। तीनों कोल्ड स्टोरेज को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तीनों सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। इससे किसानों को कम लागत आएगी। साथ ही, प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।

यहां इतनी मात्रा में सब्जियों और फलों को करीब डेढ़ माह तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे सैकड़ों किसान लाभान्वित होंगे।