अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरीडीह जिला का बैठक खंडोली स्थित एकल विद्यालय में हुवा जिले के इस बैठक में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री श्री ज्ञागवल्यक शुक्ला जी की उपस्थिति में हुवा श्री शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में हुवा तब से आज तक विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों के बीच उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करतें आ रही हैं इस बैठक में गिरीडीह नगर इकाई का गठन हुवा जिसकी घोषणा विभाग प्रमुख डॉ मिथलेश तथा जिला संयोजक कुमार गोरभ ने किया जिसमें नगर अध्यक्ष प्रो० आशा कुमारी रजवार उपाध्यक्ष शिक्षक गोरभ गगन तथा कुमारी सोनम बनें तथा आकाश श्रीवास्तव को नगर मंत्री बनाया गया नगर सह मंत्री आशीष सिंह, अक्षय कुमार,भोला राम, प्रदुमन यादव, राहुल बर्णवाल नगर मीडिया प्रभारी शुभम बर्णवाल नगर sfd प्रमुख रोशन चंद्रवंशी नगर सोशल मीडिया प्रभारी मंटू मोदी तथा नगर कार्यसमिति सदयस्य का घोषणा किया गया
गिरीडीह कॉलेज के अध्यक्ष प्रमेन्द्र पटेल कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी कॉलेज सह मंत्री सचिन,आयुस ,पूजा तथा सुमन किस्कू को बनाया गया तथा कॉलेज कार्यकरणी का घोषणा हुवा
गिरीडीह महिला कॉलेज के अध्यक्ष सुष्मिता कुमारी उपाध्यक्ष रजनी,पार्वती,तथा नूतन को बनाया गया कॉलेज मंत्री भावनी कुमारी कॉलेज सह मंत्री खुशी, निधि प्रियंसी कुमारी को बनाया गया
इस बैठक में विद्यार्थी परिषद के सभी आयाम प्रमुख रोशन सिंह , विश्वविद्यालय सह संयोजक कृष्णा त्रिवेदी , विभाग संयोजक दीपक साव जी जिला संयोजक कुमार गोरभ जी
प्रदेश कार्यकारिणी सदयस्य प्रो० विनीत कुमारी, आदर्श तर्वे , अविनाश विश्वकर्मा, विजय ओझा ,विशाल त्रिवेदी, तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।