गिरिडीह झारखण्ड

कांग्रेस पार्टी की और से वनभोज और एक बैठक का किया गया आयोजन, सदस्यता अभियान समेत कई यहम मुद्दों पर हुई वार्ता

Share This News

रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी और सदर प्रखंड कमेटी द्वारा टुंडी रोड स्थित वॉटर फॉल पर्यटक स्थल में वनभोज सह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारी संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से नए कांग्रेस भवन निर्माण और सदस्यता अभियान को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही आगे और मजबूती के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कहीं गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने बताया कि सभी कांग्रेसी नेता ने एक कांग्रेस भवन निर्माण की बात कही गई थी। जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

भवन निर्माण का प्रारूप इंजीनियर द्वारा तैयार हो चुका है। बहुत जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। और शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान को ठोस रूप से आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि कांग्रेसी विचारधारा रखने वाले को ही सदस्य बनाने की बात कहीं गई। कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने बताया कि इस वनभोज कार्यक्रम में पार्टी को और आगे ले जाने पर चर्चा की गई। इसके अलावे और यहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया गया कि कार्यकर्ताओं कि बात कैसे पदाधिकारी तक पहुंचे इन तमाम मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गई।

मौके पर महमूद अली खान मोहम्मद निजाम, बल्लू बाबू, बलराम यादव, उपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, नदीम अख्तर, पूनम वर्मा, एसजेड खान, वाहिद खान, समीम मुखिया, आलमगीर आलम, हारून रशीद, मोहम्मद निसाब, सरिया प्रखंड अध्यक्ष ए पी सिंह, उमेश तिवारी, मोहम्मद याहिया, सुखदेव सेठ, एतवारी वर्मा, रामेश्वर चौधरी, नंदकिशोर सिन्हा, दिलावर अंसारी, छोटे मियां, राहुल वर्मा, मनीष वर्मा, सचिन जैन, विकी जैन, पप्पू वर्मा, विवेकानंद कुशवाहा, डॉ मंजू कुमारी, अजीत वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।