गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला कांग्रेस कमिटी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया

Share This News

गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बतौर कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे शहजादा अनवर ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को शाल ओढ़ाकर एवं स्वतंत्रता सेनानियों कि स्मृति में एक एक पौधा उनके परिजनों को प्रदान किया एवं मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश उन स्वतंत्र सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जिन्होंने इस देश की आजादी में अपना बलिदान दिया और जिनकी वजह से आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं हम आभारी हैं। उनके इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा के गिरिडीह जिला के बड़ी संख्या में लोगों ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी थी और कॉन्ग्रेस और आजादी की लड़ाई का इतिहास एक दूसरे के आसपास घूमता है।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि हम ऋणी है। उन सेनानियों के जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर अपने परिवार की चिंता ना करते हुए इस देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया हम कभी उनका कर्ज नहीं चुका सकते आज इस सम्मान समारोह को आयोजित कर हम सभी कांग्रेस जन खुद अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया की हम आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं पार्टी के निर्देश पर बहुत कम समय में बहुत कम लोगों तक पहुंच पाए हैं। लेकिन 75 वे वर्ष में वर्ष भर अब ऐसे परिवारों को चिन्हित करने का काम करेंगे जिन्होंने देश की आजादी में योगदान किया है और उनके घर घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित करने का काम करेंगे और वैसे परिवार जो आज भी तंगहाली के शिकार है उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे यही उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के सिपाही हैं।

जिसका इतिहास कुर्बानियों से भरा है इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह के पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह, स्वर्गीय हाजी दिलदार अली के पुत्र श्री मेहताब आलम, स्वर्गीय राजन सिंह के प्रपौत्र संजीव सिंह, स्वर्गीय अब्दुल रज्जाक के प्रपौत्र सैफ सिद्धकी, स्वर्गीय सदानंद प्रसाद के पुत्र दयानंद प्रसाद ने अपने पूर्वजों के लिए सम्मान प्राप्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से महमूद अली खान, आलमगीर आलम, नदीम सैफुद्दीन खान, तनवीर हयात, आशिक जफर, कैसर तोहिद, निजाम अंसारी, नागेश्वर दास, राजेश दूरी, कृष्णा सिंह, इम्तियाज इमाम, मारुति नंदन शास्त्री, सलमान अंसारी, अमित सिन्हा, डॉक्टर मंजूर अंसारी, खुदा बख्श अंसारी, मोहम्मद खलील अंसारी, उमेश तिवारी, नरेश पाठक सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे।