गिरिडीह पुलिस ने साधु के भेष में नाबालिग बच्ची का अगवा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल डुमरी थाना पुलिस को एक व्यक्ति की ओर से शिकायत की गई थी कि दो लोग साधू का भेष धारण कर उनके घर से नाबालिक बच्ची को अपने झांसे में लेकर अपने साथ ले जा रहे हैं और आशंका है कि वे लोग बच्ची को कहीं बेच देंगे।
सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस ने मामले को एसपी से अवगत कराया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विषेश टीम का गठन किया।
गठित टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत वच्ची को गिरिडीह बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया। वहीं बच्ची का अपहृत करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया।
बाद में उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य दो सदस्यों को एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरपी सरोज कुमार लाल देव, सुनिल लाल देव एवं त्रिपुरारी लाल देव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।