गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार कक्ष में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई

Share This News

आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अगुवाई में संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर शपथ लिया गया कि “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों कोः सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए. दृढ़ संकल्प होकर अपने इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई (तिथि मार्गशीर्ष, शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश का संविधान बनाने के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाया गया था तथा संविधान सभा द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर के अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था एवं संविधान सभा की 2 साल 11 महीने और 18 दिनों की कड़ी मेहनत के उपरांत भारतीय संविधान को तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। आज का दिन हमलोग संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। जय हिन्द जिला केंद्रीय पुस्तकालय में संविधान के मूल प्रति उपलब्ध है। यह गिरिडीहवासियों के लिए गर्व का पल है। आइए हम सब मिलकर आज संविधान दिवस के अवसर शपथ लेते हैं कि समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के इस अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करें। उक्त बातें उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह में कहीं।