Site icon GIRIDIH UPDATES

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

Share This News

आज 75 वें संविधान दिवस समारोह का आयोजन सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में भव्य रूप से किया गया संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा,बाल संसद्वकी प्रधान मंत्री। हेड गर्ल सहित पूरे विद्यालय परिवार द्वारा संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए गए।

मौके पर विद्यालय बाल संसद की प्रधानमंत्री प्रज्ञा कुमारी और हेड गर्ल रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने भी दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए ।

इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार कर रहे थे जबकि प्राचार्य ने हमारे जीवन में अनुशासन नियम और कानून के महत्व प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप आज अपने जीवन में क्लासरूम के नियम कानून विद्यालय के नियम कानून परिवार के नियम कानून का यदि अनुपालन करते हैं तभी यह संविधान के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।अन्यथा कितना विशाल संविधान का आशय हमारे लिए नहीं रहता है ।अनुशासन में रहने से हमें समय की बचत होती है परेशानियां कम होती है और हमारा जो किसी कार्य को करते हैं उसका प्रतिफल उम्दा होता है।

संविधान के जनक को नमन करते हुए विद्यालय परिवार ने उनके द्वारा निर्मित विशाल का संविधान के मूल भावना से विद्यार्थियों का अवगत कराया गया।
मौके पर शिक्षक अख्तर अंसारी संध्या संथालिया इंद्रदेव साव सहित पूरा विद्यालय परिवार,बाल संसद के पदाधिकारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Exit mobile version