गिरिडीह में धीरे-धीरे कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, 66% ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हुए खाली
Giridih UpdatesComments Off on गिरिडीह में धीरे-धीरे कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, 66% ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हुए खाली
Share This News
कोरोना की रफ्तार अब गिरिडीह में कम होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए, वहीं 224 संक्रमित मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया हैं। नए केस सामने आने और डिस्चार्ज होने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 926 करीब रह गयी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 2 लोगो की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
इधर पूरे झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना 2507 नये पॉजिटिव मामले सामने आये है। वहीं उससे अधिक इलाज के बाद 5463 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए। जबकि इलाज के क्रम में 60 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। नये मामले मिलने के साथ ही झारखंड में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 318009 हो गई। वर्तमान में 33524 सक्रिय मामले हैं। इलाज के बाद अब तक 279946 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4539 लोगों की मौत हुई है।