गिरिडीह झारखण्ड

करोना काल में गिरिडीह प्रेस क्लब के महासचिव ने दिखाई मानवता, जरूरतमंद पत्रकारों के लिए दे रहें हैं खाद्य सामग्री

Share This News
गिरिडीह: करोना काल में अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं। वही पत्रकार व उनके परिवार के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर गिरिडीह प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने इंसानियत का परिचय देते हुए पत्रकार के परिवार के लिए अपनी ओर से सहायता करने का मन बनाया है। इसके लिए वे जरूरतमंद पत्रकारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
अरविंद कुमार के इस सराहनीय कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इस बाबत श्री कुमार ने कहा कि इस कठिन दौर में जरूरतमंद पत्रकार साथियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आज कई ऐसे लोग पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, पर संकोच के कारण ऐसे लोग किन्हीं के पास अपना दर्द बयां नहीं कर पाते। जब किसी ने हमारे साथियों की पीड़ा महसूस नहीं की तो मैंने अपने स्तर से ही अपने जरूरतमंद साथियों के सहयोग का बीड़ा उठाया है। जरूरतमंद साथियों को मेरी ओर से सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अरविंद कुमार के इस नेक कार्य के लिए गिरिडीह के कई पत्रकार व अन्य लोगों ने उन्हें साधुवाद दिया है।