झारखंड में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के लिए गाइडलाइन्स जारी किए हैं। इसके साथ ही उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर निर्देश दिए हैं।
साथ ही गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है। एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सभी इंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है। संक्रमित मरीज पाए जाने पर उनका इलाज और प्रोटोकॉल के हिसाब से आइसोलेशन में भी रखने का निर्देश दिया गया है।