गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: कोरोना जांच रिपोर्ट के देखने के लिए giridih.nic.in पर लॉगिन कर देख सकते है अपनी रिपोर्ट

Share This News

गिरिडीह: कोविड टेस्ट रिजल्ट में हो रही परेशानी को देखते उपायुक्त द्वारा पत्र प्रेषित कर बताया गया कि जिले में कोरोना जांच को प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों का कोविड जांच किया जा सकें एवं पॉज़िटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सीय उपचार मुहैया कराया जा सकें। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल के पश्चात जिन्होंने भी अपना कोविड जांच कराया है तथा जिन्हें रिपोर्ट मिलने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

वैसे व्यक्ति *giridih.nic.in* वेबसाइट पर जाकर अथवा दिए गए लिंक *http://covidtestresult.giridihdegs.in/searchpatient.php* से अपने रिपोर्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जांच रिपोर्ट लोगों को सुलभ तरीके से उपलब्ध हो, इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उन्होंने बताया कि कोविड जांच कराने वाले वैसे व्यक्ति जिन्होंने अपना कोविड जांच TrueNAT से कराया है उन्हें थोड़ी देर बाद हाथों हाथ रिपोर्ट मिल जाता है साथ ही जिन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया है, उन्हें भी थोड़ी देर बाद हाथों हाथ रिपोर्ट मिल जाता है। तथा RT-PCR से जांच कराने वाले व्यक्तियों को जांच कराने के 03 दिन बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है। जांच रिपोर्ट को सही समय पर लोगो को दिया जाय, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार उचित प्रयास किए जा रहे हैं।