Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला परिषद एवं डीआरडीए कार्यालय के कर्मियों समेत चार कोरोना संक्रमित, कार्यालय को किया गया सील

Share This News

गिरिडीह। कोरोना का कहर लगातार जारी है और गिरिडीह शहर भी कोरोना की चपेट में है। गिरिडीह में सरकारी दफ्तरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कई कर्मी एवं पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस बार जिला परिषद एवं डीआरडीए कार्यालय के कनीय अभियंता संवेदक सहित तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों की जांच रिपोर्ट दो अक्टूबर को पॉजिटिव पाई गई है। दोनों कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन से कार्यालय के मुख्य गेट को बंद करने का आदेश दिया है। इन कार्यालयों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है।

बताते चलें कि पूर्व में भी जिला मुख्यालय में एक कार्यालय के वरीय पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है और वह रांची स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि जिला परिषद एवं डीआरडीए कार्यालय से जुड़े चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम कोरेण्टाइन में भेज दिया गया है। वहीं कार्यालय को सेनेटाइज़ कराया गया है और कर्मी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यालय में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

Exit mobile version