गिरिडीह के सभी वार्ड में यूनिसेफ,स्कूल तथा चेतना विकास संस्था ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह के सभी वार्ड में यूनिसेफ,स्कूल तथा चेतना विकास संस्था ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक
Share This News
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा क्षेत्र में कोविड-19 के टीका को लेकर फैले भ्रम को दूर करने एवं कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे बचा जाए इसको लेकर गिरिडीह के वार्ड नम्बर–17 में आज unicef, School और चेतना विकास की ओर से पुष्पा शक्ति पहुँची और उनके पहल से 17 की वार्ड पार्षद आरती गुप्ता, समाजसेवी हबलू गुप्ता ने वार्ड संख्या -17 का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से कैसे बचा जाए , टीका का लाभ और कोविड से बचाव हेतु बिहेवियर के विषय में विस्तृत जानकारी दिए। उन्होंने जनता से अपील किया कि वह टीका अवश्य लगाएं क्योंकि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सरकार द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है।
आप लोग इसका लाभ अवश्य लें। साथ ही उन्होंने महल्ले में घूम घूम कर लोगों को समझाने का प्रयास किया और बताया कि आने वाले समय में हो सकता है यह टिका आपको खरीद कर लेना पड़े, उससे बेहतर है कि आप अभी समय पर निःशुल्क टीका का लाभ लें और अपना तथा अपने परिवार के लोगों का जीवन को सुरक्षित करें। क्योंकि परिवार का एक भी व्यक्ति यदि संक्रमित हुआ तो वह पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है और उससे पूरा समाज भी संक्रमित हो सकता है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जो लोग इस पुनीत कार्य मे दूसरों का मदद करना चाहते है वो आगे आकर लोगों के बीच में जाएं और लोगों को इस विषय में जागरूक करें। ताकि कोविड-19 को हम लोग मिलकर एक साथ जल्द से जल्द हरा सके और उस पर हम सब पूर्ण रूप से विजय प्राप्त कर सके।
उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में भी लोगों को बताया। पुष्पा शक्ति ने स्लम बस्ती में लोगों को हाथ धुलाई के 6 स्टेप बताई, साथ ही कोविड से बचाव हेतू बिहेवियर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में और मास्क किस तरह पहना जाए इस विषय में विस्तृत जानकारी दी। समाज सेवी हबलू गुप्ता ने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में जब लोग अपने अपने घरों में डरे सहमे हुए है, तब यूनिसेफ, स्कूल और चेतना विकास संस्था इस कार्य के लिए आगे आई है और इनके कर्मठ कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर लोगों को सेवा दे रही है।