झारखंड में एक बार फिर से कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. राज्यभर में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 पहुंच गई है.
इधर, राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट हो गई है. इसके अलावे देशभर के राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्यों को कई दिशा निर्देश दिए है.
बता दें, पिछले कुछ घंटों में राज्यभर में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां भी एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंच गई है. इससे पहले सोमवार को राज्यभर में करीब 14 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मिले थे.