कोराना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, जनवरी से टीकाकरण कार्य होगा शुरू केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
giridihupdatesComments Off on कोराना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, जनवरी से टीकाकरण कार्य होगा शुरू केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
Share This News
कोरोना महामारी ने लगभग पूरे देश में अपना संक्रमण का जाल बिछाया है। लेकिन धीरे-धीरे यह संक्रमण काबू में करने का प्रयास लगातार जारी है। इंग्लैंड के अलावा 12 देश कोरोना वैक्सीन बना चुकी है। और इसका टीका लोगों को लगाया भी जा रहा है। भारत में भी कोरोना का टीका अब अंतिम चरण में है। देश में तीन कम्पनी टीके बना लिए हैं और इसका अंतिम ट्रायल चल रहा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में जनवरी से कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू हो सकता है। सरकार इस और तेजी से पहल कर रही है। सरकार की पहली प्राथमिकता यह है कि वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता ही मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि शायद जनवरी में किसी भी सप्ताह से सरकार भारत के लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन देना शुरू कर देगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा, कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कोविड प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे देश में लोगों को वैक्सीन लगना शुरू नहीं हो जाता, तब तक इसका एकमात्र उपाय सावधानी है। इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कभी भी हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके अलावे अगर हम पिछले तीन-चार महीनों में देखा जाय तो संक्रमण के मामले तेज़ी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिकॉर्ड के अनुसार बताया कि इस समय भारत में लगभग तीन लाख सक्रिय मामले हैं और रिकवरी रेट 95 से 96 प्रतिशत है। जो कई विकसित देशों की तुलना में काफी अधिक है।