गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना वैक्सीन की 17 लाख सीरिंज झारखंड पहुंची, टीका लगाने में एक व्यक्ति को लगेंगे करीब 55 मिनट

Share This News
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए भारत में भी कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली गई है। यह टीका अब देश के विभिन्न राज्यों में सावधानी के साथ स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जा रहा है। जिसके बाद समस्त राज्यों में अपने अपने हिसाब से वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा। झारखंड राज्य में भी कोरोना के टीकाकरण (वैक्सिनेशन) की तैयारियों के बीच 17.08 लाख सीरिंज पहली खेप के रूप में आ चुकी है। जिसके बाद इसे प्रत्येक जिलों में भेजने की तैयारी स्वास्थ विभाग ने शुरू कर दी है। वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। टीकाकरण के तीनों चरणों की तैयारी एक साथ की जा रही है। सरकार का आदेश जारी होते ही टीकाकरण लगाना शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण के लिए 1.22 लाख स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी चिह्नित किए गए हैं। शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि एक सेशन में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।
एक व्यक्ति को टीका लगाने में करीब 55 मिनट का संभावित समय लगेगा। तीन स्टेप्स में होने वाले वैक्सिनेशन के तहत पहले संबंधित व्यक्ति की जांच की जाएगी। रजिस्ट्रेशन, नाम दर्ज करवाना आदि प्रक्रियाएं होंगी। जिनमें करीब 15 मिनट लगेंगे. इसके बाद 10 मिनट का समय वैक्सीन के लिए और 30 मिनट वैक्सीनेशन के बाद की जाने वाली निगरानी में लगेंगे। ताकि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद इसका कोई साइड इफेक्ट ना हो। कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सीरिंज बेहद पतली होने के साथ 0.5 एमएल की है। इसे ऑटो डिसेबल सीरिंज भी कहा गया है। इसकी विशेषता यह है कि वैक्सीन भरते ही यह ऑटो लॉक हो जाएगी। यानी इसमें दोबारा कोई अन्य दवा नहीं डाली जा सकेगी। इसके अलावे सभी सेंटर एनाफाइलैक्सिस किट से लैस होंगे। यानी टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ी तो आवश्यक दवाएं समेत अन्य डिवाइस मौजूद रहेंगी। किट में एड्रिनलीन इंजेक्शन, एपिनेफ्रीन इंजेक्शन, स्टेरॉयड समेत तमाम इमरजेंसी ड्रग उपलब्ध होंगे। साथ ही इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर रहेंगे।