गिरिडीह झारखण्ड

मतगणना की तैयारियों को लेकर काउंटिंग ऑब्जर्वर ने पचम्बा बाजार समिति का किया निरीक्षण

Share This News

चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारीयों को लेकर काउंटिंग आब्जर्वर ने कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति विशुनपुर, पचंबा का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई मौजूद थे।

इस दौरान काउंटिंग आब्जर्वर के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए।
उन्होंने मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण के क्रम में इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा।
गर्मी को देखते हुए गणना कर्मियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल आदि की मुक्कमल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।