गिरिडीह झारखण्ड

आज से गिरिडीह के 45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोविड-19 का टीका

Share This News
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज से गिरिडीह जिले के 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप संचालित किया जा रहा है। जहां 45 वर्ष के एवं उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
यह टीकाकरण अभियान चार चरणों में चलेगा। पहले दौर में 04 एवं 05 अप्रैल, दूसरे दौर में 07 एवं 08 अप्रैल, तीसरे दौर में 10 एवं 11 अप्रैल तथा चौथे दौर में 13 एवं 14 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया जाएगा। इसके पूर्व में 60 वर्ष एवं 45 वर्ष के ऊपर के गंभीर बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों का टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार जारी दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।
बता दें कि विभागीय आदेश के अनुसार आज से 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, वे आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर तुरंत टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित है। जहां चिकित्सकों की पूरी निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।