Site icon GIRIDIH UPDATES

कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने आला अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च

Share This News
गिरिडीह कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 08.04.21 से 30.04.21 तक संपूर्ण जिले में सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाई गई है। इसी कड़ी में आज कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी गिरिडीह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारीगण एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा समस्त जिलेवासियों से यह अपील किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आम जनों की सुरक्षा के साथ साथ नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान मास्क की उपयोगिता, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। आम नागरिकों से विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके।
Exit mobile version