Site icon GIRIDIH UPDATES

आजाद लाइब्रेरी भंडारीडीह में महिलाओं और पुरुषों ने जा कर लिया कोविड-19 टीका।

Share This News
गिरिडीह : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा जगह-जगह टीकाकरण कैंप लगाकर लोगों की सुविधानुसार कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसी क्रम में भंडारीडीह स्थित आजाद लाइब्रेरी में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना-अपना टीकाकरण करवाए। इस मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया साथ ही उन्होंने जनता से अपील किया कि जल्द से जल्द पहुंच कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे आपका इम्यून सिस्टम में बढ़ोतरी होगा।
बताते चलें कि कोविड-19 को लेकर लोगों में बहुत ही ज्यादा दुविधा और भ्रम था जिस को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिसमें स्कूल, यूनिसेफ और चेतना विकास के कार्यकर्ताओं ने लोगों को घर-घर जाकर मोटिवेट किया और उन्हें कोविड-19 का टीका के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक करने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भी लोग बढ़-चढ़कर कोविड 19 का टीका लेने के लिए मौजूद दिखे। मौके पर वार्ड पार्षद नाजमा खातून, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ चामू, यूनिसेफ, स्कूल और चेतना विकास की ओर से पुष्पा शक्ति, विलियम जैकब आदि मौजूद रहे। टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटीटी अंजुम निशा, सहिया गीता देवी, A N M पिंकी,सेविका गुलशन बानो, पोषण सखी निभा कुमारी, जीनत आरा, गजाला प्रवीण, तरन्नुम मुस्तान, सलमा खातून, अनीमा मशीह, शकीला बानो, शबनम प्रवीण, तरन्नुम बानो, जूही प्रवीण की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Exit mobile version