गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के सभी निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम प्रबंधकों को कोविड मरीजों के 50 प्रतिशत बेड रखने का निर्देश

Share This News
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने पत्र प्रेषित कर कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की लड़ाई में अपेक्षित सुधार करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्णय के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। ताकि किसी भी कोविड मरीज को किसी तरह का कोई दिक्कत न हो। उक्त के आलोक में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण तथा मरीजों का समुचित उपचार हेतु समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति में अध्यक्ष के रूप में उप विकास आयुक्त, सदस्य के रूप में निदेशक डीआरडीए, सदस्य के रूप में उप समाहर्ता प्रभारी जिला गोपनीय शाखा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जिला योजना शाखा को नामित किया गया है।
“उपायुक्त द्वारा जिले के सभी निजी अस्पतालों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश”
1.सभी निजी क्लीनिक मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तथा वेंटीलेटर अलग से चिन्हित कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
2.सभी चिन्हित क्लीनिक नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर कोविड-19 केयर सेंटर एवं ट्रीटमेंट पैकेज की सभी सुविधाओं का फ्लैक्स (6’×4′) लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
3.कोविड मरीजों के इलाज हेतु मार्गदर्शिका अनुसार दवा/जांच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
4.प्रत्येक दिन संध्या 8:00 तक सभी संबंधित अस्पतालों द्वारा दूरभाष/व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अस्पतालों के उपयोग बेड एवं रिक्त बेड के संबंध में प्रतिवेदन प्रासंगिक समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सभी अस्पताल अपने संस्थान से एक नोडल अधिकारी चिन्हित करेंगे जो उपरोक्त समिति से समन्वय स्थापित करेंगे।
5.तत्पश्चात समिति कोविड पोर्टल में बेडों की संख्या, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, वेंटीलेटर आदि की विवरणी की प्रविष्टि कराएंगे।
6.यही प्रक्रिया सभी सरकारी अस्पतालों के संबंध में भी की जाएगी।