गिरिडीह के शास्त्रीनगर नगर क्लब कोरोना से लड़ने के लिए तैयार
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह के शास्त्रीनगर नगर क्लब कोरोना से लड़ने के लिए तैयार
Share This News
गिरिडीह शास्त्रीनगर क्लब की अगुवाई में शास्त्रीनगर के सभी बुजुर्ग,युवा,पूजा समिति ने एक अच्छी पहल की इस पहल की अगुवाई मुहल्ले के ही राजेश सिन्हा, मिरणाल सिन्हा, जितेंद गुप्ता, पप्पू मोदी,रमा पांडेय,ओंकार,रंजय सिन्हा आदि कर रहे है,आपस मे मुहल्ली में ही लगभग 1 लाख सहयोग राशि जमा हुई,लगभग 150 घर है इस मुहल्ले में सभी घरों में सेनिटाइज होना है आज 40 घरोमे हुआ 5-6 दिन में यह पूरा होगा,जिन घरों के अंदर करना है उनको बताना पडेगा उनके यहाँ कोई कोरोना पेसेंट नही है उनका कोस्टिंग कुछ नॉमिनल लगेगा यदि सक्षम नही है तो सारा खर्च मुहल्ले वाले करेंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि ऐसा 36 वार्ड में टीम बन जाए तो शहर सुरक्षित होगा,मुफ़्फ़शिल और पीरटांड़ एरिया में भी किया जाय जहाँ मेरी जरूरत होगी हम सब जाएंगे प्लान बताने।
मुहल्ले में सहयोग की भावना है लोग खुद से आ आ के सहयोग कर रहे है,जल्द ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा जाएगा जिससे मुहल्ले में किसी को तत्काल जरूरत पड़े तो अफरा तफरी हो,श्री सिन्हा ने बताया यह कोई पार्टी लेबल पर न करके बल्कि सामाजिक रूप से सोचकर किया गया तैयारी है,इस कार्य मे मुख्य रूप से दुर्गा पूजा समिति,छठ समिति,बजरंबली मंदिर समिति,शिव मंदिर समिति के कस्टम विभाग के मुहल्ले के ही मनोज देव्,मन्ना गुरु जी,राज कमल राजेश, शेखर,नट्टू सरॉक,संजय कुमार सिन्हा,प्रवीण सिन्हा आदि का सहयोग मिला है।
इस कार्य को करने के लिए 25 मशीन के साथ 25 लोग को तैयार करेंगे जिससे जिस घर और जिस एरिया में शुल्क देकर भी सेनिटाइज करायेंगे, उसको किया जाएगा,कोरोना पीड़ित घर को पहले बताना होगा ताकि PPE किट के साथ किया जा सके कार्य,चंदन और विवेक सिंह इस पूरे सेनिटाइज के टीम की अगुवाई करेंगे।