Site icon GIRIDIH UPDATES

कोविड 19 से अनाथ हुए अबू हंजला को डालसा के प्रयास से किया गया आर्थिक सहयोग

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष माननीय वीणा मिश्रा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार के अथक प्रयास से जमुआ प्रखंड के मगहाकला पंचायत अंतर्गत ग्राम काजीमगहा के कोविड-19 के कारण समीरा खातून का मृत्यु हो गया था ।डालसा के दिशा निर्देश पर मृतक के आवास काजीमगहा प्रखंड कार्यालय जमुआ के पीएलवी सुबोध कुमार साव पहुँच कर जानकारी प्राप्त किया।साथ ही अनाथ बच्चा अबू हंजला के रूप में चिन्हित किया गया।

प्रखंड कार्यालय जमुआ के पैनल अधिवक्ता बमशंकर सहाय और पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित ग्रामीणों को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा प्रोजेक्ट शिशु योजना स्पॉन्सरशिप के तहत अनाथ बच्चों को देख रेख के लिए प्रति माह दो हजार रुपए दी जानी है तीन वर्ष तक।हर तीन वर्ष में जाँच पड़ताल होती रहेगी यदि दिए गए राशि का खर्च सही जगह और सही समय मे हो रहा है या नही।तब तीन साल प्रति महीना दो हजार रुपए की राशि और दिया जाएगा।जबतक उस बच्चा आयु अठारह वर्ष तक न हो।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नही है। जागरूकता,जानकारी,सतर्कता से ही कोविड 19 के निर्धारित नियमों का धरातलीय अनुपालन कर, कोविड 19 का टीका लगवाकर ही कोविड 19 को परास्त करने में पूरी दुनिया कामयाब होगी। उनके पुत्र अबू हंजला को प्रोजेक्ट शिशु योजना, स्पॉन्सरशिप के तहत 2000 ₹. प्रति माह, 3 वर्ष तक मिलना है। प्रथम माह का राशि दिलाने में पैनल अधिवक्ता बमशंकर सहाय ,पीएलवी सुबोध कुमार साव, का सहयोग रहा। उक्त अवसर पर बैंक ऑफ जमुआ मिर्जागंज शाखा बीसी मो जुनैद आलम सहित अन्य मौजूद थे ।

Exit mobile version