Site icon GIRIDIH UPDATES

कोविड केयर के क्षेत्र में मोंगिया ग्रीन नें किया है अभूतपूर्व काम, 4 माह में 600 गांवों में चला सघन अभियान

Share This News

मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से कोविड केयर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया गया है। संभवत झारखंड का यह सबसे लंबा अभियान है जिसके तहत लगभग 600 गांव में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया है।वहीं मास्क,सैनिटाइजर व कोरोना मेडिसिन किट का वितरण हो रहा है। बताया गया कि यूनिसेफ के बाद राज्य में सबसे प्रभावी अभियान मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से चलाया गया है। जिसके तहत पिछले 4 माह से हर दिन दर्जनभर टीमें अलग-अलग गांवों में पहुंचकर लोगों को करोना से बचाव के गुर सिखा रही है। वहीं वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही है।बताया गया कि पूरे गिरिडीह जिले भर में कोरोना जागरूकता अभियान सह होम आइसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम चल रहा है।बताया गया कि हर दिन सुबह से शाम तक विभिन्न गांवों में टीम के सदस्य पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहें हैं और उनके बीच मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया।

बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जो लोग भी होम आइसोलेशन किट की मांग कर रहे हैं। टीम के सदस्य उनके घर पहुंचा कर उन्हें कोरोना की तमाम तरह की दवाइयां निशुल्क में उपलब्ध करा रहे हैं। इधर टीम के सदस्य गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के अलावे वैक्सीनेशन का महत्व और संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के मुद्दे पर जागरूक कर रहा है। इस बाबत मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि कोरोना को लेकर मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से दो-दो ऑक्सीजन सेंटर का संचालन किया गया। ऑक्सीजन सेंटर से भी सैकड़ों लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है।इसके अलावा जागरूकता रथ निकालकर टीम के सदस्य गांव गांव पहुंच रहे हैं और लोगों को हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं।ईन्होंने कहा कि आज भी वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हैं। टीम के सदस्य इसे भी दूर कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान न करे कि कोरोना फिर लौट लेकिन अगर कोरोना की संभावित तीसरी लहर आती है तो ये इसके लिए भी तैयार हैं।उसकी रोकथाम के लिए हिना की तैयारी मुकम्मल है। लोगों को हर प्रकार से मदद किया जाएगा

Exit mobile version