गिरिडीह झारखण्ड

कोविड जांच के नाम पर लूट का खेल, माले ने जांच के नाम पर लिया गया पैसा वापस करवाया

Share This News

गिरिडीह सदर अस्पताल के ठीक बगल में कोविड जांच के नाम पर प्राइवेट लैब में चल रहे लूट के खेल को आज माले ने पकड़ लिया। जांच के नाम पर बिना किसी रसीद के ली गई मनमानी रकम को वापस कराते हुए लैब संचालक को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया।

इस बाबत पार्टी की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि, जिला परिषद के सामने शांति भवन रोड स्थित कृष्णा पैथोलॉजी सेंटर में आज मकतपुर (बरमसिया) निवासी विजय यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी कोविड का जांच कराने गई। जहां लैब के संचालक द्वारा उससे एंटीजन जांच के नाम पर ₹800 ले लिया गया जिसकी ना तो उसे कोई रसीद दी गई और ना ही लिखित में कोई जांच रिपोर्ट। लेकिन बच्ची द्वारा जब जांच के लिए लिए गए पैसे की रसीद या जांच की लिखित रिपोर्ट की लगातार मांग की जाने लगी तो संचालक उल्टा उस पर भड़क गया और बदसलूकी पर उतारू हो गया।

तब प्रियंका ने इसकी सूचना अपने पिता को देकर उनके साथ माले नेता राजेश यादव से मिलकर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही श्री यादव तुरंत अपने साथी राजेश सिन्हा को साथ लेकर उक्त लैब पहुंच गए और मामले को लेकर लैब संचालक से पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर प्रियंका और उसके पिता भी बुलाया गया और आसपास के लोग भी जमा हो गए। पहले तो लैब संचालक पूरे मामले से ही इनकार करने लगा लेकिन मामला बढ़ता देख उसने अपनी गलती मान ली और पैसा वापस करने को तैयार हो गया।

तब माले की ओर से जांच के नाम पर लिया गया पैसा वापस करवा कर उसे दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, वहीं जिला प्रशासन से शहर में हो रहे इस तरह के गोरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की गई।

माले की ओर से कहा गया कि, कोविड इलाज और जांच के नाम पर आम लोगों को लूटा जा रहा है, क्योंकि सरकारी सिस्टम अभी भी पूरी तरह कारगर नहीं हो पाया है।