गिरिडीह झारखण्ड

आज से शुरू हुआ टीका महोत्सव, ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना है लक्ष्य।

Share This News
कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए भारत देश में चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’ मनाएगा। यह उत्सव रविवार यानी आज से शुरू होकर बुधवार (14 अप्रैल) तक जारी रहेगा। टीका उत्सव का उद्देश्य इस घातक संक्रामक बीमारी के खिलाफ अधिकतम पात्र लोगों को टीका लगाना है।
बता दें, टीका उत्सव का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान किया, जहां उन्होंने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर कोविड- 19 की स्थिति पर चर्चा की।