गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है

Share This News

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से बुजुर्गो की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रख घर घर जाकर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर जाकर बुजुर्गो को कोविड का टीका लगाया गया। जिले के दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गंभीर रोग से ग्रसित (चलने-फिरने में असमर्थ) व्यक्तियों को अब टीकाकरण के लिये स्थायी या अस्थायी शिविरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

दिव्यांगों को वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गंभीर रोग से ग्रसित (चलने-फिरने में असमर्थ) व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी उद्देश्य के निमित्त गिरिडीह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीका के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित प्रोत्साहित कर रही है। जिसका परिणाम है कि भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सामुहिक रूप से कोरोना टीका लगवाया जा रहा है। जिसके कारण जिले में दिन-प्रतिदिन टीकाकरण का ग्राफ बढ़ रहा है। गिरिडीह जिले में प्रतिदिन अधिकाधिक संख्या में योग्य लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के फलस्वरूप ग्रामीणों ने एक स्वर में टीका लेने के निर्णय का समर्थन किया। ग्रामीणों को टीका लगाया गया। इसमें जिला प्रशासन की टीम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों/पीडीएस दुकानदारों व अन्य अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित विशेष रूप से ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया गया।

ग्रामीणों को टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी। बताया गया कि हमें कल आने वाली परेशानी को रोकने की तैयारी आज ही करनी होगी। कोरोना काल में टीका लगवाकर ही हम मजबूत बन सकते हैं और इस महामारी से लड़ सकते हैं। हमें टीका लगवाकर दूसरे गांवों के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला अंतर्गत जागरूकता अभियान के फलस्वरूप व्यापक स्तर पर लोग जागरूक हो रहे हैं। साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों व वैक्सिनेशन कराने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे। सही समय पर चिकित्सीय उपचार मिलने से लोगो की जान को बचा पाने में हम सफल हो पायेंगे। लोगों को वैक्सिनेशन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है, जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज सही समय पर लेने की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।