Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में अबतक कुल 5,180 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कस को लग चुकी है कोविड वैक्सीन

Share This News
गिरिडीह जिले में कोविड-19 वैक्सिनेशन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स ( कोविड-19 वैक्सिनेशन) को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया था, उक्त प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। कोविड-19 वैक्सिनेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित को टीम वर्क के साथ कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य में सुधार लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने गिरिडीह जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सिनेशन में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा है तथा इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले के 84 सेशन साइट पर अब तक कुल 5,180 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सेविका एवं सहायिका की मदद से आमजनों को जागरूक करें। यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ना ध्यान दें। तथा कोविड-19 के प्रति अफवाहों को दूर करें।
बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रभारी, सीएचसी एवं पीएचसी, सभी MOIC व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Exit mobile version