Site icon GIRIDIH UPDATES

कोडरमा के पूर्व सांसद ने नवजीवन नर्सिंग होम में ली कोविड की पहली डोज

Share This News

गिरिडीह: दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। देश के लोग अपने नजदीकी केंद्रों में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसी के तहत गिरिडीह के भी वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर वैक्सीन ले रहे हैं। शुक्रवार को कोडरमा के पूर्व सांसद व भाजपा नेता रविंद्र राय ने शहर में संचालित नवजीवन नर्सिंग होम में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। डॉक्टर राय ने वरिष्ठ नागरिक होने के नाते यह टीका लगवाया।

टीका लगवाते समय पूर्व सांसद ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसके बाद बारी आने पर वैक्सीन लगवाई। साथ ही सरकार द्वारा निजी अस्पतालों के लिए तय की गई शुल्क 250 रुपए भी दिए। टीका लगवाने के बाद डॉक्टर राय ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की हानि नहीं है और न ही वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानवता की रक्षा के लिए इसे धर्म युद्ध के रूप में लिया है। प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के साथ-साथ दुनिया को भी वैक्सीन देकर मदद करने। का कार्य किया है।

उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाए। तभी हम इस वैश्विक महामारी से जीत सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों से उन्होंने आह्वान किया है कि समय निकालकर अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाएं। मौके पर नर्सिंग होम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू आदि कई लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version