Site icon GIRIDIH UPDATES

बदडीहा स्थित ए.एन.एम अस्पताल का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कोविड-19 मरीजों को मिलने वाली सुविधा से हुए अवगत

Share This News
गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बदडीहा स्थित ए.एन. एम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस क्रम ने इन्होने अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि ए.एन.एम अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जाए जिसने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में इन्होने सम्बन्धित प्रबन्धक व चिकित्सकों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिया गया।
Exit mobile version