जे0एस0सी0ए0 वोमेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 में शामिल होने गिरिडीह की सीनियर वोमेन्स टीम जमशेदपुर के लिए टीम मैनेजर विजय कुमार के साथ रवाना हुई।
गिरिडीह की ओर से 15 सदस्यीय टीम में श्रेयांशी(कैप्टन), राज लक्ष्मी नंदिनी, नित्या शिखा, प्रीति मंडल, रीमा राज, अंजना वर्मा, मेघा प्रसाद, सोनिया कुमारी, सरिता सोरेन, पूर्णिमा कुमारी, बबली कुमारी, अंकिता चौरसिया, प्रतिमा कुमारी, दीक्षिता एवं अंजली हेम्ब्रम शामिल है।
गिरिडीह के लिए ये पहला मौका है जब सीनियर वोमेन्स टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही है। इससे पूर्व अंडर-19 की वोमेन्स टीम जे0एस0सी0ए0 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है। गिरिडीह सीनियर वोमेन्स टीम को जमशेदपुर में 24 दिसंबर को बोकारो से, 25 दिसंबर को वेस्ट सिंहभूम से तथा 27 दिसंबर को राँची से अपने लीग मैच खेलने हैं। मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा वोमेन्स टीम को शुभकामनाएं दी गयी।