खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कराए जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट वीमेन अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 के लिए गिरिडीह की टीम जमशेदपुर रवाना हुई।

Share This News

जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर-19 टीम में श्रेयांशी(कप्तान), प्रीति मंडल, पूजा कुमारी, सुचिता कुमारी, स्नेहा यदुवंशी, बबली कुमारी, सोनिया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अंकिता चौरसिया, राज लक्ष्मी, अंजली हेम्ब्रम एवं दीक्षिता कुमारी का चयन कर 09 जून को टीम मैनेजर सोनू कुमार के साथ जमशेदपुर भेजा गया जहाँ 10 जून से गिरिडीह की टीम को धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़ एवं हजारीबाग से अपने मैच खेलने हैं।

मौके पर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव ने बताया कि गिरिडीह वोमेन्स टीम का प्रदर्शन पिछले वर्ष भी काफी सराहनीय था और इस बार जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी संतोष तिवारी के द्वारा प्रशिक्षित इस टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की ओर से गिरिडीह अंडर-19 वोमेन्स टीम को शुभकामनाएं दी गयी।