पुलिस लाईन में रविवार को एसपी ने क्राइम मीटिंग कर जिलेभर के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपराध समीक्षा बैठक में महिला अपराध से जुड़े मामलों को लेकर एसपी अमित रेणु काफी गंभीर दिखें। जिन थाना प्रभारियों का महिला अपराध से जुड़े मामलों में अपराध अनुसंधान सुस्त था। उन थाना प्रभारियों को एसपी की कड़ी फटकार सुनना पड़ा। चार घंटे तक चले बैठक में बैठक में एसपी अमित रेणु ने हर थाना प्रभारियों को एक प्रकार का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि महिला अपराध से जुड़े किसी मामले में सुस्ती और लापरवाही बर्रादश्त नहीं की जाएगी।
संभव हो, तो महिलाओं से जुड़े किसी मामले के घटना की जानकारी मिलने पर खुद थाना प्रभारी ऑन द स्पाट पहुंचे और जांच करें। एसपी ने इस दौरान यह भी कहा कि जिन थानों में दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन शोषण से जुड़े मामलों के आरोपी फरार है। वैसे मामलों के फरार आरोपियों को दबोचने का हर संभव प्रयास करें। इसमें असफलता मिलने पर वैसे आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाएं।
बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस हरीश-बिन-जमन के अलावे एसडीपीओ नीरज सिंह, विनोद महतो, डीएसपी विनोद रवानी, डीएसपी संतोष मिश्रा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।