गिरिडीह झारखण्ड

क्रिसमस के अवसर पर पर्यटन स्थलों में उमड़ा सैलानियों की भीड़, खंडोली में एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Share This News

क्रिसमस के अवसर पर गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली और उसरी वॉटरफॉल में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से पटा रहा. पर्यटन स्थलों में सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों और सैर सपाटा करने वालों का आगमन शुरू हो गया. शाम तक पर्यटक अपने परिवार वालों के साथ पर्यटन स्थल में सैर सपाटे के साथ पिकनिक का आनंद लेते रहें.

गिरिडीह के खंडोली में पर्यटकों ने पार्क और पहाड़ों में तफरीह के साथ खंडोली जलाशय में बोटिंग का लुत्फ उठाया. क्रिसमस के अवसर पर अन्य दिनों की अपेक्षा पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली. गिरीडीह के अलावे दूर दराज के सैलानी पहुंचे और प्रकृति की मनोरम वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया. इधर शहर के बोडो स्थित क्रिशचन हिल में भी क्रिसमस के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में स्थानीय लोगों एवं शहरवासियों ने यहां पहुंचकर क्रिसमस की खुशियां मनाई.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

सैलानियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किये गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्रिसमस के मौके पर सोमवार 25 दिसंबर को जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने खंडोली पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आये. एसपी ने पर्यटन स्थल का घूम घूम कर जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पर्यटन स्थल में शराबियों और असामाजिक तत्वो पर नज़र रखने की कड़ी हिदायत दी गई है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान, एसआई विकेश मेहरा, प्रशांत कुमार, मुकेश भोगता, एएसआई पी एन राम दल बल के साथ मौके पर तैनात थे.