गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: सीआरपीएफ 7वीं बटालियन ने मनाया 82वां स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

Share This News
सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन की ओर से शुक्रवार को गिरिडीह के बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट भरत भूषण ज़ख्मोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले अतिथियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। जिसके बाद सीआरपीएफ कमांडेंट श्री ज़ख्मोला ने पुलिस बल के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि सीआरपीएफ बल सदैव देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।
पुलिस बल द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों के बारे में व उन लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस जवान अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभा रहे और लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ बल कीजहां भी तैनाती होती है वहां शांति बहाली होती है साथ ही पुलिस जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए देशहित की सेवा में लगे रहते हैं। इससे जनता का पुलिस बल के प्रति विश्वास ओर बढ़ता है। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष में बटालियन मुख्यालय में रेड क्रॉस की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 50 उत्साहित अधिकारियों और जवानों ने अपने कीमती लहू का दान किया। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट के अलावे द्वितीय कमांडेंट अधिकारी गोपाल कुमार, उप कमांडेंट आलोक रंजन, सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल, रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, उप चेयरमैन डॉक्टर तारक नाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान व भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।