क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 18 मोबाइल बरामद, मोबाइल से मिले डाटा देखकर पुलिस हैरान

Share This News

गिरिडीह साइबर थाना और अहिल्यापुर थाना पुलिस ने गांडेय के रकसकुटो गांव से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के रकसकुटो गांव के प्रेमचंद मंडल, शिवचरण मंडल, गांडेय के ही मरगोडीह गांव के मिथुन मंडल और जामताड़ा के झेलवा नारायणपुर का आनंद मंडल शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 40 सिम कार्ड और दो हजार रुपये नगद बरामद किया है। बताया जाता है कि बरामद सभी सीम कार्ड अलग-अलग कंपनियों के हैं।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आनंद मंडल पूर्व में भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है। जांच के दौरान पुलिस को बरामद मोबाइल से इन अपराधियों के खिलाफ साइबर अपराध का इतिहास मिला है। वहीं करीब एक लाख लोगों के बैंक डिटेल्स भी मिले हैं। पुलिस को इन खाता धारकों के अकाउंट से पैसे उड़ाने का बल्क मैसेज भी मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।