गिरिडीह: फर्जी मैसेज भेज लोगों से ठगी करने वाला 5 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसकी जानकारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी के निकट बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जहां से साइबर ठगी एवं धोखाधड़ी में संलिप्त कुल 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुख्ता प्रमाण के साथ कुल अन्य 12 अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज की जा रही है।
वहीं गिरफ्तार आरोपियों में महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, सुजीत मंडल और दिलीप मंडल शामिल है। साईबर डीएसपी ने बताया कि बड़े शहरों में मैसेज भेजने वाली कंपनी के कर्मचारियों से इन अपराधियों का संबंध बना हुआ था। जिसके तहत हजारों लोगों को बल्क मैसेज एक ही बार में पेटीएम, कोटक महिंद्रा आदि नामी कंपनियों के नाम से फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से 9 मोबाइल फोन सेट, 17 सिम कार्ड, 15 एटीएम, तीन पासबुक सहित पांच आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बरामद किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान साइबर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।